हैदराबाद :बॉलीवुड का हिट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस को इतनी जल्दी और इतनी बड़ी गुडन्यूज देंगे किसी को इस बात का अंदाजा तक ना था. कपल ने शादी के ढाई महीने बाद ही बड़ी आसानी से बता दिया कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. जैसे ही ये गुडन्यूज बाहर आई तो सेलेब्स और फैंस खुश तो जरूर हुए लेकिन उससे भी ज्यादा वे शॉक्ड हुए कि करियर के पीक ऑवर पर कपल ने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया. अब कपल को लेकर कहा जा रहा है कि कपल अब बेबीमून की तैयारी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट अभी लंदन में अपना पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' को निपटाने में लगी हुई हैं. इस प्रोजेक्ट को जल्दी ही खत्म कर वह मुंबई लौटेंगी. बता दें, आलिया और रणबीर अपने बिजी शेड्यूल के चलते हनीमून पर नहीं जा सके थे. क्योंकि रणबीर कपूर इन दिनों लव रंजन की अनाम फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और आलिया शादी के बाद लंदन में चली गईं.
मीडिया की मानें तो आलिया का हॉलीवुड प्रोजेक्ट जूलाई के मध्य में खत्म हो जाएगा, इसके बाद वह हसबैंड रणबीर कपूर संग बेबीमून पर जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल बेबीमून के लिए यूरोपियन कंट्री में इन्जॉय करने वाला है.