मुंबई:काफी लंबे समय से इंतजार करवाने के बाद आखिरकार हाल ही में (13 मई) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा एक-दूजे को अपने नाम की रिंग पहना दिए हैं. सगाई में फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम सितारे भी शामिल हुए. राघव चड्ढा के साथ बेटी की सगाई को लेकर परिणीति चोपड़ा की मां रीना बेहद खुश हैं और इसी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद देते हुए बेटी के लिए खूबसूरत दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति-राघव की एक खूबसूरत सगाई की तस्वीर के साथ परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने कैप्शन में खूबसूरत नोट लिखा है. परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने परिवार को बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया और एक खूबसूरत नोट में दिल को छू लेने वाली बात कही. उन्होंने लिखा 'आपके जीवन में ऐसे कई ऐसे मौके आते हैं, जो आपको बार-बार और हमेशा यह विश्वास दिलाते हैं कि ऊपर भगवान है.' 'यह उनमें से एक है.' साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'ट्रूली ब्लेस्ड' और 'थैंक यू गॉड'.