मुंबई : टीवी इंडस्ट्री से एक बार फिर गुडन्यूज आ रही है. मशहूर टीवी एक्टर और पॉपुलर सीरियल 'देवों के देव महादेव' फेम एक्टर मोहित रैना के घर किलकारी गूंजी है. एक्टर की पत्नी अदिती शर्मा रैना ने एक बेटी को जन्म दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है. मोहित ने बेटी एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में मोहित की बेटी, मोहित और उनकी पत्नी की उंगली की तिकड़ी दिख रही है.
इस गुडन्यूज को शेयर कर एक्टर ने लिखा है, 'और हम अब तीन हो गए हैं, बेबी गर्ल का दुनिया में स्वागत है.' अब एक्टर के फैंस उनके बेटी होने की खुशी में खूब बधाईयां दे रहे हैं. एक्टर के ज्यादातर फैंस ने कपल के लिए रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
कपल ने बीते साल रचाई थी शादी
बता दें, एक्टर ने बीते साल (1 जनवरी 2022) ही अदिति शर्मा से शादी रचाई थी. एक्टर ने शादी की खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम को सजा दिया था और फैंस से खूब प्यार और बड़ों से आशीर्वाद लिया था.