दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mohit Marwah-Antara: कपूर खानदान में गूंजी किलकारी, अर्जुन कपूर दूसरी बार बने चाचा - मोहित मारवाह अंतरा मोतीवाला का दूसरा बच्चा

मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला को 2021 में अपने पहले बच्चे का आशीर्वाद मिला. वहीं, रविवार को कपल ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 5:13 PM IST

मुंबई:एक्टर मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला ने अपने दूसरे बच्चे बेबी बॉय का स्वागत किया है. मोहित मारवाह, जो लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के चचेरे भाई हैं, ने 2018 में अंतरा (टीना अंबानी की भतीजी हैं) के साथ शादी के बंधन में बंधे. कपल की पहले से ही एक बेटी है. फिलहाल कपल के परिवार ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा की.

मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला के दूसरे बच्चे की घोषणा

मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला की के पेरेंट्स बनने की खबर की घोषणा परिवार ने एक प्यारे पोस्ट से की, जिसमें लिखा है, 'अंतरा और मोहित 1 जुलाई, 2023 को अपने दूसरे बच्चे के आने से खुश हैं. मारवाह और मोतीवाला परिवारों को हार्दिक धन्यवाद. वह उनकी बेटी थिया का छोटा भाई है.' इस खुशखबरी पर मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए कपल को शुभकामनाएं दीं.

'फगली' और 'राग देश' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले मोहित मारवाह ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह कई शॉर्ट फिल्मों में भी दिखाई दिए है. मोहित, संदीप मारवाह और रीना मारवाह के बड़े बेटे, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, हर्षवर्धन कपूर, रिया कपूर और जान्हवी कपूर के चचेरे भाई हैं. अपने दूसरे बच्चे के आगमन के साथ, मोहित और अंतरा का परिवार काफी खुश है. प्रशंसक और शुभचिंतक ने कपल को उनके दूसरे बच्चे के आगमन पर उन्हें हार्दिक बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 2, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details