मुंबई:एक्टर मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला ने अपने दूसरे बच्चे बेबी बॉय का स्वागत किया है. मोहित मारवाह, जो लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के चचेरे भाई हैं, ने 2018 में अंतरा (टीना अंबानी की भतीजी हैं) के साथ शादी के बंधन में बंधे. कपल की पहले से ही एक बेटी है. फिलहाल कपल के परिवार ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा की.
मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला की के पेरेंट्स बनने की खबर की घोषणा परिवार ने एक प्यारे पोस्ट से की, जिसमें लिखा है, 'अंतरा और मोहित 1 जुलाई, 2023 को अपने दूसरे बच्चे के आने से खुश हैं. मारवाह और मोतीवाला परिवारों को हार्दिक धन्यवाद. वह उनकी बेटी थिया का छोटा भाई है.' इस खुशखबरी पर मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए कपल को शुभकामनाएं दीं.