मुंबई:मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रन बेबी रन' के आठ साल बाद मशहूर निर्देशक जोशी के साथ एक बार फिर से काम करते नजर आएंगे. 'रामबाण' में साउथ सुपरस्टार एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. फिल्म की कहानी चेम्बोस्की और चेम्बन विनोद जोस ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, साल 2025 में विशु या ईस्टर के फेस्टिवल पर फिल्म रिलीज की योजना है.
Mohanlal-Joshiy Reunite : 'रन बेबी रन' के बाद अब 'रामबाण' लेकर आ रही मोहनलाल-निर्देशक जोशी की जोड़ी, इस दिन होगी रिलीज - निर्देशक जोशी रामबाण
Mohanlal-Joshiy Reunite For Rambaan : मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और निर्देशक जोशी 8 साल बाद फिर से साथ में काम करने को तैयार हैं. फिल्म 'रामबाण' में दोनों की जोड़ी फिर से धमाल मचाती नजर आएगी.
By IANS
Published : Oct 30, 2023, 9:09 PM IST
फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माताओं में से एक शैलेश आर. सिंह ने कहा कि 'रामबाण' सिर्फ एक क्षेत्रीय फिल्म नहीं है, बल्कि यह अखिल भारतीय (पैन-इंडिया) के साथ एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है'. 'फिल्म भाषा की बाधाओं को तोड़ते हुए जल्द ही रिलीज होगी'. 'फिल्म में प्रतिभाओं की एक प्रभावशाली लिस्ट है, जिसमें फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में समीर ताहिर, संगीतकार विष्णु विजय, मशर हम्सा की गेटअप, रोनेक्स जेवियर की मेकअप और विवेक हर्षन का संपादन शामिल है'.
फिल्म के बारे में आगे बता दें कि फिल्म का निर्माण चेम्बोस्की मोशन पिक्चर्स, आइंस्टिन मीडिया और नेक्सटल स्टूडियोज के बैनर तले शैलेश आर. सिंग, चेंबन विनोद जोस और आइंस्टीन जैक पॉल द्वारा करने की तैयारी है. शानदार कहानी के साथ वर्सेटाइल एक्टर्स से सजी फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी, बेशक फिल्म हाल में सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक बन जाएगी.