मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान आज मुंबई समेत पूरे देश में रिलीज हो गई है. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मुंबई वासियों ने पहले दिन के लिए टिकट पहले ही बुक कर लिए था. इसलिए सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख के दीवानों की भारी भीड़ देखी जा रही है. एक तरफ जहां यह फिल्म शानदार रिलीज हुई थी. तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म धार्मिक विरोध के चलते चर्चा में है. वहीं महाराष्ट्र में मराठी फिल्मों को हटाकर कई सिनेमाघरों ने पठान को स्क्रीन दे दिया है. इसका महाराष्ट्र के कई संगठनों ने विरोध किया है.
इस फिल्म के प्रदर्शन का कई जगहों पर हिंदुत्व संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फिल्म का विरोध किया है. वहीं कुछ दिनों पहले अभिनेता स्वप्निल जोशी और सुबोध भावे अभिनीत 'वालवी' और रितेश देशमुख और जेनेलिया अभिनीत 'वेड' सहित कुछ मराठी फिल्में रिलीज हुई थीं. इन फिल्मों को मूवी लवर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था.