हैदराबाद : पाक सांसद और जाने-माने टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का निधन हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आमिर लियाकत हुसैन को कराची में उनके घर में मृत पाया गया है. आमिर लियाकत हुसैन 49 साल के थे. आमिर लियाकत तीसरी शादी और तलाक के बाद से चर्चा में थे. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ' के सांसद आमिर लियाकत ने पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार बनने के बाद पीटीआई नेताओं से किनारा कर लिया था.
अस्पताल जाने से किया था मना
जिओ न्यूज के मुताबिक, आमिर घर में अचेत अवस्था में मिले थे. फिर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. आमिर को बीती रात से ही तकलीफ और बेचैनी हो रही थी, लेकिन उन्होंने रात को अस्पताल जाने से मना कर दिया.
मीडिया के मुताबिक, कर्मचारी जावेद ने बताया कि सुबह आमिर के कमरे से चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं. जब आमिर की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो सभी कर्मचारी दरवाजा तोड अंदर गए.
तीसरी पत्नी ने लीक किया था आपत्तिजनक वीडियो