मुंबई:'द कश्मीर फाइल्स' फेम एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए नए-नए पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. रविवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ऑस्कर विनर एमएम कीरावानी का एक वीडियो शेयर किया है. लेटेस्ट वीडियो में एमएम कीरावनी ने फिल्म 'घरौंदा' से अनुपम खेर का पसंदीदा गाना 'एक अकेला इस शहर में' गाया है.
इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर ने कीरावानी का वीडियो साझा करके अपने फैंस को एक म्यूजिक तोहफा दिया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे पसंदीदा गानों में से एक गाने के लिए प्यारे एमएम कीरावनी सर को धन्यवाद. मुंबई शहर में मेरे शुरुआती कठिन समय के दौरान मजबूत बने रहने के लिए यह मेरा गाना था. मुझे यकीन है कि उन दिनों बहुत से लोगों ने इस गाने को पहचान लिया होगा. भूपेंद्र जी ने बहुत खूबसूरती से गाया है. ऑस्कर विजेता.'