हैदराबाद : बॉलीवुड अब एक्सपेरिमेंटल सिनेमा की ओर है. भारतीय सिनेमा पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा होने के बाद से हिंदी सिनेमा में हलचल मच गई है और अब इस रेस में आगे बढ़ने के लिए बॉलीवुड स्टार नए-नए दांव खेल रहे हैं. दरअसल, संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन अब एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. इन चारों दमदार स्टार को लेकर एक फिल्म 'बाप' का एलान बहुत पहले हो गया था. अब 80 के दशक के इन दमदार एक्टर्स का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
कैसा है फर्स्ट लुक?
फिल्म 'बाप' को जी स्टूडियो, अहमद खान और शायरा अहमद खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स ने नई फिल्म से सनी, संजय, जैकी और मिथुन का जो फर्स्ट लुक शेयर किया है, वो काफी दमदार है. मिथुन की बात करें तो वह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैकी और संजय का भी धांसू लुक नजर आ रहा है. वहीं, सनी देओल को देखने के बाद एक्टर की सुपरहिट फिल्म 'जीत' (1996) के लुक की याद दिलाता है. कुल मिलाकर फर्स्ट लुक में 80 के दशक के चारों स्टार दमदार लुक में दिख रहे हैं.