दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती? वायरल तस्वीर का एक्टर के बेटे ने बताया सच - मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल की वायरल तस्वीर

मिथुन चक्रवर्ती की अस्पताल से एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिग्गज अभिनेता अस्पताल पर लेटे हुए हैं और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल तस्वीर का सच?

Mithun Chakraborty
मिथुन चक्रवर्ती

By

Published : May 2, 2022, 1:25 PM IST

Updated : May 2, 2022, 3:05 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में एक बेड पर लेटे हुए हैं. यह तस्वीर देख मिथुन के फैंस हैरान और परेशान हैं. इस तस्वीर के साथ एक्टर की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल तस्वीर का सच?

अस्पताल में बेड पर लेटे हुए मिथुन चक्रवर्ती की यह तस्वीर कई सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जा रही हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. बता दें, इस वायरल तस्वीर का सच मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने बताया है.

बेटे ने बताया वायरल तस्वीर का सच

मिमोह ने पिता मिथुन का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है, 'पिता को किडनी में स्टोन की समस्या है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, यह तस्वीर अस्पताल की ही है, लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें बेंगलूरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है'.

फैंस ने ली राहत सांस

मिमोह के पिता मिथुन की हेल्थ अपडेट देने के बाद फैंस ने अब राहत की सांस ली है. हालांकि मिथुन के फैंस उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की मनोकामना कर रहे हैं.

वहीं, इस वायरल तस्वीर बीजेपी राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनुपम हज्रा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है और उन्होंने मिथुन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ भी मांगी है.

मिथुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कलर्स के रियलिटी शो 'हुनरबाज' में देखे गये थे. मिथुन बतौर जज इस शो से जुड़े थे और मिथुन के अलावा करण जौहर और परिणिती चोपड़ा भी बतौर जज शो मे नजर आए.

वहीं, मिथुन को इस साल विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में भी एक अहम रोल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : शादी की सालगिरह पर धर्मेंद्र को मिली अस्पताल से छुट्टी, हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

Last Updated : May 2, 2022, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details