दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mission Raniganj Trailer OUT : शादी के बाद परिणीति की पहली फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज, फिर बनीं अक्षय कुमार की पत्नी - अक्षय कुमार मिशन रानीगंज ट्रेलर

Mission Raniganj Trailer OUT : शादी के अगले ही दिन परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार करने जा रही हैं. देखें ट्रेलर

Mission Raniganj Trailer OUT
शादी के बाद परिणीति की फिल्म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 4:49 PM IST

हैदराबाद :परिणीति चोपड़ा के लिए आज का दिन बेहद खास है. बीती 24 सितंबर को आप नेता राघव चड्ढा संग शादी कर आज 25 सितंबर की सुबह उन्होंने अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार बंटोरा है. वहीं, शादी के अगले ही दिन एक्ट्रेस फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी का किरदार निभाने जा रही हैं. अक्षय कुमार फिल्म में इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये माइन में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी. फिल्म का ट्रेलर आज 25 सितंबर को जारी हो गया है. इस फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है.

कैसा है ट्रेलर ?

2.15 का मिनट का ट्रेलर संस्पेंस और दिल दहला देने वाले सीन्स से भरा है. ट्रेलर की कहानी शुरू होती है पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित एक कोलफील्ड्स से जहां, जमीन के नीचे खनन का काम कर रहे मजदूरों के फंसने की खबर से दहशत फैल जाती है. वहीं, जब जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार) को इस बारे में पता चलता है तो वह साइट पर जाकर उनकी मदद करने का मास्टर प्लान बनाते हैं. जब उनका यह प्लान काम नहीं करता तो इसके बाद वह खुद उन 65 मजदूरों को बचाने उनके पास नीचे चले जाते हैं.

बता दें यह फिल्म आगामी 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में प्रोड्यूसर वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अजय कपूर हैं. अक्षय और परिणीति के साथ-साथ फिल्म में दिव्येंदू भट्टाचार्य, रवि किशन, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, वरुण बडोला और पवन मल्होत्रा अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Ragneeti Wedding : ये हैं परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्में, शादी के 12वें दिन रिलीज होगी ये बड़ी मूवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details