मुंबई: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जो रेस्क्यू थ्रिलर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में अपने एक्टिंग के लिए वाहवाही लूट रहे हैं. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो गए है. इन दो दिनों में फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं अब, खिलाड़ी कुमार फिल्म से 'जीतेंगे' गाना लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपना एक मोशन पोस्टर साझा किया, जिसके बैकग्राउंड में बी प्राक की आवाज है. मोशन पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम साथ चले तो जीतेंगे वीडियो कल रिलीज होगा. मिशन रानीगंज के साथ भारत के सच्चे हीरो की कहानी अभी सिनेमाघरों में देखें.'
फिल्म 'केसरी' के 'तेरी मिट्टी' गाने के बाद अक्षय बी प्राक के साथ दोबारा जुड़ गए हैं. फिल्म के लिए एक बनाए एंथम को अर्को प्रावो मुखर्जी की रचित और गीत डॉ. कुमार विश्वास द्वारा लिखे गए हैं. जैसे ही अक्षय ने पोस्टर साझा किया, वैसे ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजीज की बाढ़ ला दी.