दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mission Raniganj New Song: मोशन पोस्टर के साथ 'खिलाड़ी' कुमार ने नए गाने की तारीख का किया एलान, इस दिन होगा रिलीज - जीतेंगे सॉन्ग

Mission Raniganj New Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' से एक मोशन पोस्टर जारी किया है. साथ ही नए गाने की तारीख का एलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Oct 8, 2023, 1:34 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जो रेस्क्यू थ्रिलर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में अपने एक्टिंग के लिए वाहवाही लूट रहे हैं. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो गए है. इन दो दिनों में फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं अब, खिलाड़ी कुमार फिल्म से 'जीतेंगे' गाना लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपना एक मोशन पोस्टर साझा किया, जिसके बैकग्राउंड में बी प्राक की आवाज है. मोशन पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम साथ चले तो जीतेंगे वीडियो कल रिलीज होगा. मिशन रानीगंज के साथ भारत के सच्चे हीरो की कहानी अभी सिनेमाघरों में देखें.'

फिल्म 'केसरी' के 'तेरी मिट्टी' गाने के बाद अक्षय बी प्राक के साथ दोबारा जुड़ गए हैं. फिल्म के लिए एक बनाए एंथम को अर्को प्रावो मुखर्जी की रचित और गीत डॉ. कुमार विश्वास द्वारा लिखे गए हैं. जैसे ही अक्षय ने पोस्टर साझा किया, वैसे ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजीज की बाढ़ ला दी.

हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय ने 'मिशन रानीगंज' को अपनी बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया. उन्होंने कहा, 'टीनू नेशनल अवॉर्ड के हकदार हैं. वह पिछले 4-5 सालों से इसकी स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं, उन्होंने बहुत मेहनत की है. मुझे नहीं पता कि इस फिल्म की कॉमर्सियलिटी क्या होने वाली है, लेकिन यह तय है कि मैं मुझे उनकी बनाई फिल्म पर बहुत गर्व है. और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरे द्वारा बनाई गई बेस्ट फिल्मों में से एक है.'

'मिशन रानीगंज' में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्होंने नवंबर 1989 में भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details