हैदराबाद :हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के फैंस अब अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि खतरनाक स्टंट को चुटकी में करने वाले टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल की सातवीं किस्त मिशन इंपॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट 1 कल यानि 12 जुलाई के भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए तैयार है. टॉम क्रूज की भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है. फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 भारत में कितनी स्क्रीन्स पर चलेगी आइए जानते हैं.
भारत में कितनी स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, क्रिस्टोफर मैक्वेरी के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज होने जा रही है. अमेरिका और अन्ये देशों की तरह भारत में टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल सीरीज को लेकर बड़ा क्रेज देखा जाता रहा है. ऐसे में मिशन इंपॉसिबल 7 को लेकर भी इंडियन ऑडियंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 भारत में तकरीबन 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है.
मिशन इंपॉसिबल 7 को मिलेगा एक्सटेंडेड
कहा जा रहा है कि फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 को ओपनिंग वीकेंड पर 5 दिनों को एक्टेंड मिलेगा. बताया जा रहा है कि भारत में फिल्म की हाइप को देखते हुए इन 5 दिनों में फिल्म 70 से 80 करोड़ रुपये कमा सकती है. वहीं, फिलहाल भारत में सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है और आगामी 28 जुलाई को फिल्म रॉकी औ रानी की प्रेम कहानी रिलीज होने जा रही है, ऐसे में भारत में मिशन इंपॉसिबल 7 बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के दो हफ्तों बिना कॉम्पीटिशन के चलेगी.
एडवांस टिकट
भारत में मिशन इंपॉसिबल 7 के बीते मंगलवार (11 जुलाई) सुबह 10 बजे तक 68 हजार एडंवास टिकटों की बिक्री हुई है, जिसमें पीवीआर, इनॉक्स और सिनपोलिस शामिल हैं. ओपनिंग डे के लिए पीवीआर ने 40 हजार एडवांस टिकट अकेले बेची हैं. वहीं, इनॉक्स ने 20 हजार और सिनेपोलिस ने 8 हजार एडवांस टिकटों की बिक्री की है. अब 11 जुलाई की शाम इन एडवांस टिकटों की कुल बिक्री 90 हजार तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. रिकॉर्ड के मुताबिक, मिशन इंपॉसिबल 7 एडवांस टिकटों की बिक्री के मामले में एक और हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स से आगे निकल गई है. फास्ट एक्स की भारत में 75 हजार एडवांस टिकटों की बिक्री हुई थी. जहां तक वीकेंड की बिक्री का सवाल है, फिल्म ने 5 दिनों के एक्सटेंडेड पीरियड के लिए 1,50,000 से अधिक टिकट बेचे हैं.