हैदराबाद : अगर आप खुद को सुंदर मानती हैं और मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं तो आपका यह सपना किसी भी उम्र में पूरा हो सकता है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर एक बड़ी गुडन्यूज सामने आ रही है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुंदरियों के लिए पहले उम्र की सीमा 18 से 28 साल तक होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आप मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में किसी भी उम्र में भाग ले सकती हैं. इस फैसले से उन महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी जो बीते कुछ सालों से आयु संबंधी नियम की वजह से इस प्रतियोगिता में भाग लेने से चूक रही थीं.
मिस यूनिवर्स संगठन के एलान के बाद से सभी उम्र की महिलाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. हालांकि संगठन अभी इस बात का एलान करेगा कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम आयुसीमा क्या होगी. संगठन का यह एक ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है. बता दें, 18 से 28 साल की उम्र तक की सुंदरियां इस प्रतियोगिता में भाग ले पाती थीं, लेकिन 28 की उम्र क्रॉस कर चुकीं महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना इस नियम की वजह से धरा का धरा रह जाता था और अब ऐसा नहीं होगा.
कौन हैं सबसे उम्रदराज मिस यूनिवर्स ?
इसका एलान न्यूयॉर्क फैशन वीक में टान्नर फ्लेचर के शो के दौरान किया गया है. प्रतियोगिता में यह उम्र संबंधी नियम साल 2024 से लागू होने जा रहा है. बता दें, मिस यूनिवर्स (2022) बोनी गेब्रियाल सबसे उम्र दराज मिस यूनिवर्स हैं. यह अमेरिकी सुंदरी अभी 29 साल की हैं. उन्होंने कहा है कि वह इस प्रतियोगिता को जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं.
बता दें, भारत की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (1994) का ताज अपने सिर सजाया था. भारत की ओर सुष्मिता सेन पहली मिस यूनिवर्स हैं.