मेलबर्न :मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) सिएना वीयर को लेकर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इस सुंदरी की घुड़सवारी करते हुए मौत हो गई है. सिएना महज 23 साल की थी. ई न्यूज ने खबर की जानकारी साझा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, घुड़सवारी करने के दौरान बुरी तरह घायल हुईं सिएना को अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. ऑस्ट्रेलियाई आउटलेट के अनुसार, 2 अप्रैल को सुंदरी सिडनी के विंडसर पोल ग्राउंड्स में घुड़सवारी कर रही थी. हादसे के तुरंत बाद उन्हें वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया जहां, उन्हें हफ्तों तक लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था और फिर बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि ब्यूटी क्वीन ने सिडनी यूनिवर्सिटी से अग्रेंजी साहित्य और साइकोलॉजी में स्नातक किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शो जंपिंग में का उनमें खास लगाव था. उन्होंने बताया था, 'मेरा परिवार भी नहीं जानता था कि मुझ में इस खेल के प्रति इतना जुनून कहां से आया, लेकिन मैं जब 3 साल की थी, तब से घुड़सवारी करने का शौक था और इसके बिना मैं अपनी लाइफ को कुछ नहीं समझती हूं'.