मुंबईः 71वीं मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिकी सुंदरी R Bonney Gabriel ने अपने नाम किया है. प्रतियोगिता में उप विजेता मिस वेनेजुएला,अमांडा डुडमेल और डोमिनिक गणराज्य की आंद्रेई मार्टिनेज, फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहीं. प्रतियोगिता में दुनिया भर के अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों ने अपने देश के कल्चर का प्रतिनिधित्व किया. प्रतियोगिता में कई राउंड हुए. यहां कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान कर्नाटक की मॉडल दिविता राय सोने की चिड़िया वाली ड्रेस में नजर आईं. वहीं, पड़ोसी मुल्क नेपाल की कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल काली अपने देश की संस्कृति को दर्शाने के लिए काली के रूप में (Nepal Miss India Contestant Sophia Bhujel Kali) आईं.
नेपाल में देवी पूजन की है परंपरा
नेपाल में देवी पूजन का काफी महत्व है. इस कारण नेपाल की कंटेस्टेंट सोफिया भुजेल कॉस्ट्यूम राउंड में अपने देश की संस्कृति का दुनिया में बखान करने के लिए काली के रूप में स्टेज पर दिखीं. अब इस नेपाली सुंदरी का विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में काली का रूप घारण करना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नेपाल और भारत समेत दुनियाभर में लोग उनकी जमकर तारीफ कर, उनकी तस्वीरों को सोसल मीडिया पर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सोफिया के काली के रूप को वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाईं.