मुंबई :पंजाब की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली हरनाज संधू 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. ग्लैमर की दुनिया से फिल्म की दुनिया में कदम रखने वाली हरनाज संधू ने अपनी इंस्टाग्राम पर ताजा तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में वह काले रंग के ड्रेस में बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर जारी इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस व फॉलोवर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. उनकी तस्वीरों पर 1200 से कमेंट आ चुके हैं.
आपको बता दें कि 2021 में मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज संधू सोशल मीडिया पर हॉट और बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अलग अलग आकर्षक अंदाज वाली तस्वीरें हर किसी को रुकने व कमेंट करने के लिए मजबूर करती हैं.
एक समय ऐसा था जब हरनाज संधू ने का बढ़ता वजन उनके लिए काफी चिंता का सबब बनता जा रहा था. अपने वजन व शरीर के लिए कई बार ट्रोलर्स के जवाब दिए हैं. लोगों को जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम बताया था कि उन्हें सीलिएक रोग है, जिसमें ग्लूटन सेंसिटिविटी के कारण यह बीमारी हो जाती है. यह बीमारी उन लोगों को होती है जो गेहूं, जौ और राई का इस्तेमाले करते हैं.
मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज संधू
आपको याद होगा कि हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का अपना ताज इजराइल देश में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता में 13 दिसंबर 2021 को जीता था. हरनाज कौर संधू ने 2019 से 2021 के बीच कई खिताब जीते. संधू ने Femina Miss India Punjab 2019 के बाद Miss Diva Universe 2021 और फिर Miss Universe 2021 का खिताब जीत कर ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचा दिया था.
इसे भी देखें..Harnaaz Sandhu Emotional video :आंखों में आंसू और लड़खड़ाते कदम...मिस यूनिवर्स के स्टेज पर इमोशनल हुईं हरनाज संधू