हैदराबाद : बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक हीरो शाहिद कपूर के लिए आज 7 सितंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्टर अपनी क्वीन जैसी वाइफ मीरा राजपूत कपूर का बर्थडे मनाते हैं. इस खास मौके पर शाहिद कपूर ने अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश वाइफ मीरा को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं और साथ ही खूबसूरत कॉस्ट्यूम में पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा को विश कर एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है. इस कैप्शन में शाहिद ने बताया है कि उनकी पत्नी मीरा उनके लिए कितना मायने रखती है. अब इस पोस्ट पर शाहिद के फैंस उनकी वाइफ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
हैप्पी बर्थडे मेरे दिल की रानी
शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा को 29वें जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, मेरे दिल की रानी मीरा आपको जन्मदिन की बधाई, आपको पाकर मैं हमेशा के लिए धन्य हो चुका हूं. शाहिद कपूर के फैंस उनके इस पोस्ट पर उनकी पत्नी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, अपने बर्थडे से पहले मीरा ने साइकिल पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, मैं चली मैं चली'.