मुंबईःफैमिली संग स्विट्जरलैंड के बाद इटली में वेकेशन इंजॉय कर रहे शाहिद कपूर की पत्नी ने उनकी एक फनी तस्वीर शेयर की है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर फनी तस्वीर शेयर कर मीरा ने मजाकिया सा कैप्शन भी दिया है. मीरा के पोस्ट को पढ़कर आपकी भी हंसी छूट पड़ेगी. बता दें कि क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल शाहिद और मीरा अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
इटली वेकेशन पर उनके साथ दोनों बच्चे जैन और मिशा भी हैं. दरअसल, साझा की गई तस्वीर में शाहिद कैमरे की ओर देखते हुए जूते का फीता बांधते हुए नजर आ रहे हैं. मीरा ने कैप्शन में लिखा- 'एक लड़की जो अपने जूते से प्यार करती है.' शेयर्ड तस्वीर में शाहिद ह्वाइट ट्राउजर और ह्वाइट टी-शर्ट पहने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग कैप भी लगा रखा है. इसके साथ ही मीरा द्वारा शेयर्ड दूसरी तस्वीर में वह ब्लैक आउटफिट में हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं.