मुंबई:बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' का गाना 'देवा देवा' बजाते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है. शेयर्ड वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, मीरा ने इंस्टाग्राम पर जो रील साझा किया है उसमें वह अपने नए घर में गाना बजाती हुई देखी जा सकती हैं. शेयर्ड वीडियो में देखें तो वास्तव में उनका टैलेंट खिलकर बाहर आया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'आभारी होने का दिन' इस ऑडियो को अपने रील में यूज करें. मीरा और शाहिद ने हाल ही में अपने जुहू वाले घर से वर्ली में स्थित अपने नए डुप्लेक्स घर में शिफ्ट हुए हैं. मीरा और शाहिद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. दोनों ने 2015 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं, 2016 में बेटी मिशा और 2018 में बेटे का जन्म हुआ था.