मुंबई :पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने बुधवार को कतर के दोहा एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में पंजाबी सिंगर ने बताया है कि लग्जरी लुई वुइटन आउटलेट में खरीदारी करते समय उन्होंने इंडियन करेंसी का इस्तेमाल किया है. यह जानकर वह बहुत खुश हुए. यह जानकारी देते हुए मीका सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट किया और उन्हें भारतीय मुद्रा का 'अंतर्राष्ट्रीयकरण' करने के लिए धन्यवाद कहा.
दरअसल मीका सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'गुड मॉर्निंग, मुझे दोहा हवाई अड्डे पर लुइसविटन स्टोर में खरीदारी करते समय भारतीय रुपये का इस्तेमाल करने पर बहुत गर्व महसूस हुआ. किसी भी रेस्टोरेंट में आप रुपये का यूज कर सकते हैं. है न कमाल? अपने पैसे को डॉलर की तरह इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी साहब को कोटि-कोटि नमन.'