मुंबई: न्यू यॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2023 का आयोजन किया गया. इस इवेंट में कई मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते नजर आए. इसी बीच पैपराजी ने एक बिन बुलाए मेहमान को अपने कैमरे में कैद किया. जी हां, मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक कॉकरोच को देखा गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में एक कॉकरोच को रेड कार्पेट पर देखा जा सकता है, जो सीढ़ियां चढ़ रहा है. इस दौरान एक कैमरामैन ने उस कॉकरोज को अपने कैमरे में कैद लिया. वहीं अन्य पैपराजी ने अपने कैमरों पर क्लोज-अप शॉट लेते दिखें. कॉकरोच अकेला ही कार्पेट पर घूमता रहा. कॉकरोच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मेट गाला रेड कार्पेट पर कॉकरोच को पहली बार देखने के बाद नेटिजन्स ने वीडियो के साथ अपने-अपने ओपिनियन शेयर करने लगे.
एक सोशल मीडिया यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड मिस्टर कॉकरोच को जाता है.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, 'हाहाहाह यह बहुत मजेदार है'. एक अन्य ने लिखा है, आज रात के Met Gala में शाम का अंतिम गेस्ट, एक अजीब कॉकरोच हाहाहाहाहा.'