दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

... जब Met Gala के रेड कार्पेट पर इस अनोखे मेहमान ने ली एंट्री - मेट गाला 2023

Met Gala 2023 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में मेट गाला के रेड कार्पेट पर कॉकरोज को देखा जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 1:18 PM IST

मुंबई: न्यू यॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2023 का आयोजन किया गया. इस इवेंट में कई मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते नजर आए. इसी बीच पैपराजी ने एक बिन बुलाए मेहमान को अपने कैमरे में कैद किया. जी हां, मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक कॉकरोच को देखा गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वायरल वीडियो में एक कॉकरोच को रेड कार्पेट पर देखा जा सकता है, जो सीढ़ियां चढ़ रहा है. इस दौरान एक कैमरामैन ने उस कॉकरोज को अपने कैमरे में कैद लिया. वहीं अन्य पैपराजी ने अपने कैमरों पर क्लोज-अप शॉट लेते दिखें. कॉकरोच अकेला ही कार्पेट पर घूमता रहा. कॉकरोच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मेट गाला रेड कार्पेट पर कॉकरोच को पहली बार देखने के बाद नेटिजन्स ने वीडियो के साथ अपने-अपने ओपिनियन शेयर करने लगे.

एक सोशल मीडिया यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड मिस्टर कॉकरोच को जाता है.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, 'हाहाहाह यह बहुत मजेदार है'. एक अन्य ने लिखा है, आज रात के Met Gala में शाम का अंतिम गेस्ट, एक अजीब कॉकरोच हाहाहाहाहा.'

दिवंगत फैशन डिजाइनर के जीवन और कार्य के सम्मान में इस वर्ष की मेट गाला थीम 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' रखा गया. अपने पूरे करियर के दौरान, लेगरफेल्ड ने अपने खुद के ब्रांड के अलावा चैनल, फेंडी, बाल्मैन और क्लो सहित फैशन हाउस के लिए डिजाइन किया.

मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में कॉस्टयूम इंस्टीट्यूट के फंडरेजर ने लगभग 400 मेहमानों की मेजबानी की. गाला में किम कार्दशियन, रिहाना, काइली जेनर, केंडल जेनर, एशले ग्राहम, नाओमी कैंपबेल, पेड्रो पास्कल, डोजा कैट, कार्डी बी, बैड बनी समेत कई सितारे अपने फैशनेबल अवतारों में दिखें. वहीं, बॉलीवुड की यंग स्टार आलिया भट्ट भी मेट गाला 2023 में शिरकत की. आलिया को व्हाइट गाउन में देखा गया. इसके अलावा 'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को उनके पति-सिंगर निक जोनस संग स्पॉट किया.

यह भी पढ़ें :Met Gala 2023 : क्या आप जानते हैं एक लाख मोतियों से बना है आलिया भट्ट का व्हाइट गाउन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details