मुंबई: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने इस साल के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला 2023 में ग्रैंड डेब्यू किया. इस खास मौके के लिए एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत गाउन को चुना, जिसे एक लाख मोतियों से डिजाइन किया गया था. व्हाइट गाउन में आलिया डिजनी प्रिंसेस जैसी लग रही थी. वहीं, मेट गाला से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें न्यूयॉर्क के पैपराजी ने आलिया को गलती से ऐश्वर्या राय समझ लिया.
फैशन की सबसे बड़ी रात की शुरुआत 1 मई (भारत के लिए 2 मई) को न्यूयॉर्क में द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुई. रेड कार्पेट पर दुनिया भर की कई हस्तियां पैपराजी को पोज देती नजर आईं. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने व्हाइट गाउन पहनकर डेब्यू किया.
वायरल वीडियो में आलिया भट्ट सीढ़िया चढ़ती दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. एक्ट्रेस अपने डिजाइनर प्रबल गुरुंग के साथ भी दिखी. जैसे ही वह इवेंट में पहुंचीं, वैसे कुछ पैपराजी उन्हें 'ऐश्वर्या' कहकर कैमरे की ओर देखने के लिए कहा. पैपराजी के बोलने के बाद आलिया पैपराजी को ओर देखी और उन्हें मुस्कुराते हुए पोज दी. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन इंटरनेशनल स्टेज के लिए एक जाना-पहचाना नाम हैं. लेकिन उनका चेहरा मेट गाला की तुलना में कान्स के लिए अधिक जाना पहचाना जाता हैं.