मुंबई :इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में भारत की ओर से दो दिग्गज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया था. प्रियंका पहले भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं और आलिया भट्ट का यह डेब्यू था. ऐसे में आलिया भट्ट इस इवेंट में अपने डेब्यू को लेकर बहुत ही ज्यादा नर्वस थी. इस बात का खुलासा 'गंगूबाई' ने एक वीडियो में किया है. इस वीडियो में आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 से जुड़ा एक खास किस्सा फैंस संग शेयर किया है. इस किस्से में आलिया ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी एक खास बात बताई है. आलिया का मेट गाला 2023 में अपने डेब्यू और नर्वसनेस को लेकर किए गए इस खुलासे की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही हैं.
क्यों नर्वस थी आलिया भट्ट?
आलिया भट्ट ने बताया है कि मेट गाला 2023 जाने से पहले आलिया ने प्रियंका चोपड़ा से बात की थी और वहां के माहौल को जानने की कोशिश की थी. आलिया वायरल हो रहे अपने वीडियो में यह कहती दिखाई दे रही हैं, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में होने के बावजूद भी बहुत शर्मिले मिजाज की हूं, मैं इस पेशे में में कैसे हूं मुझे भी नहीं पता, मैं अपनी बचकानी हरकतों के चलते भी चर्चा में आ जाती हूं'.