दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Met Gala 2023 : बाथरूम जाने को आलिया भट्ट ने मांगी थी प्रियंका चोपड़ा से मदद, 'देसी गर्ल' ने 'गंगूबाई' को दी थी ये सलाह - आलिया भट्ट प्रियंका चोपड़ा

Met Gala 2023 : आलिया भट्ट अपने मेट गाला 2023 डेब्यू को लेकर बहुत ही ज्यादा नर्वस थीं और उन्होंने वहां प्रियंका चोपड़ा से बाथरूम तक जाने की मदद मांगी थी. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने शो में जाने से पहले आलिया भट्ट को ये सलाह दी थी.

met gala 2023
आलिया भट्ट

By

Published : May 6, 2023, 9:54 AM IST

Updated : May 6, 2023, 10:20 AM IST

मुंबई :इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में भारत की ओर से दो दिग्गज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया था. प्रियंका पहले भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं और आलिया भट्ट का यह डेब्यू था. ऐसे में आलिया भट्ट इस इवेंट में अपने डेब्यू को लेकर बहुत ही ज्यादा नर्वस थी. इस बात का खुलासा 'गंगूबाई' ने एक वीडियो में किया है. इस वीडियो में आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 से जुड़ा एक खास किस्सा फैंस संग शेयर किया है. इस किस्से में आलिया ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी एक खास बात बताई है. आलिया का मेट गाला 2023 में अपने डेब्यू और नर्वसनेस को लेकर किए गए इस खुलासे की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही हैं.

क्यों नर्वस थी आलिया भट्ट?

आलिया भट्ट ने बताया है कि मेट गाला 2023 जाने से पहले आलिया ने प्रियंका चोपड़ा से बात की थी और वहां के माहौल को जानने की कोशिश की थी. आलिया वायरल हो रहे अपने वीडियो में यह कहती दिखाई दे रही हैं, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में होने के बावजूद भी बहुत शर्मिले मिजाज की हूं, मैं इस पेशे में में कैसे हूं मुझे भी नहीं पता, मैं अपनी बचकानी हरकतों के चलते भी चर्चा में आ जाती हूं'.

'देसी गर्ल' ने 'गंगूबाई' को दी थी ये सलाह

वहीं, आलिया भट्ट की बातों को सुनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने कहा, तुम अंदर जाओ, माहौल को समझों, उसमें ढल जाओ'. इस पर आलिया ने प्रियंका से कहा ठीक है, लेकिन बाथरूम के लिए तुम्हें मेरे साथ ही चलना होगा'.

अब आलिया अपनी इस जरा सी बात को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

ये भी पढे़ं : Deepika Padukone: 'मेट गाला' में डेब्यू करने के लिए आलिया को दीपिका पादुकोण ने थम्स अप दिया, बोलीं 'तुमने कर दिखाया'

Last Updated : May 6, 2023, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details