WATCH: विजय सेतुपति इस एक्ट्रेस के हैं बिग फैन, 'मेरी क्रिसमस' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा - विजय सेतुपति कैटरीना कैफ
Vijay Sethupathi: 'मेरी क्रिसमस' के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज से पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा. इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर विजय सेतुपति ने अपने फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि साउथ स्टार किस एक्ट्रेस के बड़े फैन है.
मुंबई: साउथ स्टार विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने आज, 4 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा. फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहे साउथ स्टार विजय सेतुपति ने को-स्टार कैटरीना कैफ की प्रशंसा की. इस दौरान साउथ एक्टर ने खुलासा किया कि वे एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बड़े फैन है.
'मेरी क्रिसमस' के प्रेस कॉन्फ्रेंस के छोटे-छोटे क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच विजय सेतुपति का एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा है. इस वीडियो में वे कैटरीना कैफ के डेडिकेशन और प्रोफेशन की तारीफ करते दिखें.
विजय सेतुपति ने कैटरीना कैफ के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बता करते हुए कहा, 'कैटरीना एक ऐसी शख्स हैं जिनकी मैं दिल से तारीफ करता हूं. वह एक मैथोडिकल एक्टर हैं, हर सीन को प्लानिंग के साथ करती हैं. भले ही वह आपके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हैं, फिर भी वह ध्यान से सुनती हैं. किसी दृश्य को बेहतर बनाने के प्रति उनके अथक समर्पण के कारण ही वह इंडस्ट्री में एक ताकत बनी हुई हैं.' इस दौरान उन्होंने बताया कि वे कैटरीना कैफ के बहुत बड़े फैन है.
श्रीराम राघवन की निर्देशित फिल्म 'मेरी क्रिसमस' एक रोमांचक थ्रिलर है, जिसे हिंदी और तमिल में एक साथ फिल्माया गया है. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. यह फिल्म 12 जनवरी को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है.