हैदराबाद : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खूब चर्चा में हैं. आज 5 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. वहीं, इस बीच धोनी भी खूब चर्चा में हैं. हाल ही में 'थाला' धोनी ने अपने नए हेयरकट से सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार बटोरा था. वहीं, बीते दिन साउथ सुपरस्टार राम चरण ने माही से मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी और अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने धोनी संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर कर रणवीर सिंह ने धोनी पर प्यार लुटाया है. इन तस्वीरों में रणवीर धोनी को किस करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में रणवीर ब्लैक तो धोनी स्काई ब्लू शर्ट पहनी है. रणवीर सिंह ने धोनी संग इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, मेरा माही, बिग ब्रोदर'. रणवीर-धोनी वाले इस पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं.