हैदराबाद :साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वायरल वीडियो का विवाद गरमा गया है. इस बाबत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने आज 7 नवंबर मंगलवार सख्त कदम उठाते हुए सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नये नियमों के साथ एक नई एडवाइजरी जारी कर मौजूदा ए़डवाइजरी को भी दोहराया है.
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय अधिनियम 2000 के सेक्शन 66डी समेत मौजूदा नियमों को दोहराते हुए कहा गया है, 'कंप्यूटर सोर्स का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वालों को 3 साल की कैद व सजा और 1 लाख रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा.
आईटी मध्यस्थ रूल : 3 (1) (बी) (VII) के तहत सभी सोशल मीडिया कंपनियों को नियमों और प्राइवेसी का पालन करना जरूरी होगा. साथ ही डीपफेक जैसे असामाजिक वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट करने पर लगाम लगानी होगी.
नियम 3 (2) (बी) के अंर्तगत किसी भी विवादित कंटेंट की शिकायत पर उसे सोशल मीडिया से 24 घंटे के अंदर हटाना अनिवार्य होगा.
बता दें, बीती 6 नवंबर को डीपफेक का मसला उस वक्त सामने आया था, जब साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ था. यह रियल वीडियो सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर जारा पटेल का है, जिनकी तंग वीडियो पर पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाकर उसे सोशल मीडिया पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद रश्मिका को खूब शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
वहीं, इस वीडियो को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने लीगल एक्शन की मांग की और एक्ट्रेस को इमोशनली सपोर्ट किया. अमिताभ के साथ-साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ एक्टर नागा चैतन्या के साथ-साथ एक्ट्रेस के फैंस ने भी उन्हें खूब सपोर्ट दिया, जो अभी तक जारी है. चारों ओर से मिल रहे सपोर्ट के बाद रश्मिका खुद को सेफ और सहज फील कर रही हैं. रश्मिका ने अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर, नागा चैतन्या समेत अपने उन सभी फैंस को धन्यवाद कहा है, जो इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.