मुंबई: कॉमेडी उस्ताद और शानदार एक्टर महमूद की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 4 दशक के करियर में उन्होंने हिंदी फिल्म जगत को 300 से ज्यादा फिल्में दी हैं. पड़ोसन, प्यार किये जा, बॉम्बे टू गोआ जैसी शानदार फिल्मों में अपनी उपस्थिति से उन्होंने कॉमेडी का मसाला डालकर फिल्मों में जान डाल दी. आज भी जब दर्शक उनकी फिल्मों को देखने टीवी के सामने बैठते हैं तो पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. आइए उनकी कॉमेडी फिल्मों पर डालते हैं एक नजर और मुस्कान को चेहरे पर तैरने देते हैं.
पड़ोसन:1968 में रिलीज हुई पड़ोसन एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सुनील दत्त, किशोर कुमार, महमूद, और सायरा बानो मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में महमूद साउथ के थे और वह सायरा बानो के मास्टर बने थे. उनका लुक और कॉमेडी आज भी हंसाकर लोटपोट कर देती है. गाना तो याद ही होगा...एक चतुर नार करके श्रृंगार...
प्यार किये जा: साल 1966 में आई यह फिल्म में महमूद ने एक एंबीसियस फिल्ममेकर आत्मा का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी शानदार कॉमेडी और एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.