मुंबई : 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी संग घर बसा लिया है. एक्ट्रेस ने शादी के बाद पति संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. सोनाली ने गुपचुप रूप से मुंबई में यह शादी रचाई थी. शादी वाले दिन ही लोगों को पता चला था कि एक्ट्रेस की शादी है. शादी के बाद सोनाली ने अगले दिन बालकनी से पति संग एक बार फिर यादगार तस्वीरें शेयर की थी.
अब सोनाली ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों से सोशल मीडिया को सजाया है. इससे पहले बीती रात एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थी और अब एक बार फिर अभी थोड़ी देर पहले तस्वीरें शेयर की हैं.
सोनाली सहगल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति और रिश्तेदारों संग कितना इन्जॉय किया था, साफ नजर आता है. सोनाली ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए पीले रंगा खूबसूरत सूट पहना था और बालों को दो-पार्ट में ओपन कर बड़ा सा मांग टीका लगाया था.
वहीं, सोनाली के सजनाजी यानि आशीष सजानी ने व्हाइट पायजामा पर रेड कलर का कढ़ाईदार कुर्ता कैरी किया था. सोनाली अपने मेहंदी सेरेमनी के प्रोग्राम में बेहद सुंदर दिख रही हैं. वहीं, सोनाली सहगल की मेहंदी सेरेमनी में कुछ टीवी सेलेब्स भी दिख रहे हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी जमकर इन्जॉय करती दिख रही हैं.