दिल्ली

delhi

Jailer Collection Day 11: ताबड़तोड़ कमाई के साथ 500 करोड़ के करीब पहुंची 'जेलर', जानें कितना किया कलेक्शन

By

Published : Aug 20, 2023, 9:00 PM IST

रजनीकांत की एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर 'जेलर' 10 अगस्त, 2023 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा डायरेक्टेड इस मास्टरपीस ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. शुरुआती दस दिनों में, इस मास एंटरटेनर ने 262.15 करोड़. का शानदार नेट कलेक्शन किया है, आइए 'जेलर' के 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस को देखते हैं...

Jailer
ताबड़तोड़ कमाई के साथ 500 करोड़ के करीब पहुंची 'जेलर'

मुंबई:साउथ मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, और फिल्म ने दस दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित रजनीकांत की जेलर ने 10 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचा दी और तब से लगभग रु. पहले दस दिनों में भारत में 262.15 करोड़ कमाए. अब, यह फिल्म अपने ग्यारहवें दिन भारत में सभी भाषाओं में 17.00 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने की ओर अग्रसर है. थलाईवर की फिल्म ने रिलीज के कुछ दिन में ही 300 करोड़ के क्लब में एट्री कर ली थी. और अब फिल्म अपने दस दिनों के कलेक्शन के साथ वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.

ट्रेड मीडिया के अनुसार, 'जेलर' को अपने ग्यारहवें दिन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 17.00 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय कमाई करने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो फिल्म की Worldwide कमाई 11 वें 500 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी. और घरेलु कलेक्शन देखें तो इसकी कमाई 279.15 करोड़ रुपये तक हो जाएगी. वहीं रविवार, 20 अगस्त, 2023 को तमिल भाषा में 47.81% ऑक्यूपेंसी और तेलुगु भाषा में 30.71% की ऑक्यूपेंसी देखने की उम्मीद है.

2023 में रिलीज हुई भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जेलर' नेल्सन ने डायरेक्ट की है और सन पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ, विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, सुनील और मिरना मेनन ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है. इसके अतिरिक्त, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार और तमन्ना भाटिया ने फिल्म में कैमियो किया है. जिस तरह से जेलर दर्शकों को थियेटर तक खींच रही है, इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की उम्मीद भी बढ़ रही है, ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details