दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Project K: मेगास्टार कमल हासन ने जॉइन की प्रभास-दीपिका की 'प्रोजेक्ट के', फिल्म को लेकर मेकर्स का बिग अनाउंसमेंट - प्रोजेक्ट के रिलीज डेट

'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में अब मेगास्टार कमल हासन की भी एंट्री हो गई है. मेकर्स ने कमल हासन के फिल्म में शामिल होने पर और अपने प्रोडक्शन हाउस के 50 साल होने पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है.

Kamal Hasan Joines project k
मेगास्टार कमल हासन ने जॉइन की प्रभास-दीपिका की 'प्रोजेक्ट के'

By

Published : Jun 25, 2023, 1:45 PM IST

मुंबई:राइटर-डायरेक्टर नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के में कमल हासन की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने फिल्म की बाकी की स्टार कास्ट जिनमें प्रभास, बिग बी, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी शामिल हैं को जॉइन किया. इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. जिसमें सुपरस्टार कमल हासन को इंट्रोड्यूस किया है.

Project K एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. जिसे वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन हाउस बना रहा है, मेकर्स ने फिल्म की टीम जॉइन करने पर कमल हासन का एक स्पेशल वीडियो के जरिए वेलकम किया है. इसमें प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन लिखा,' वेलकमिंग ग्रेटेस्ट एक्टर उलगानयागन कमल हासन अब हमारी जर्नी यूनिवर्सल हो गई है'.

वहीं फिल्म के एक्टर प्रभास ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'ये एक ऐसा पल है जो मेरे दिल के काफी करीब है, मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं फिल्म जगत के लिजेंड एक्टर के साथ अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के के लिए कोलेब करने जा रहा हूं. ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है, बहुत कुछ सीखने को मिलेगा'. 'प्रोजेक्ट के' 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये एक मेगा बजट फिल्म होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details