दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rashmika Mandanna Movie : रश्मिका मंदाना की नई फिल्म का एलान, मेगास्टार चिरंजीवी ने किया मुहूर्त - नितिन और रश्मिका फिल्म

Rashmika Mandanna Movie : पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना की नई फिल्म का एलान हो गया है और शुक्रवार (24 मार्च ) को मेगास्टार चिरंजीवी ने इस फिल्म का मुहूर्त किया है.

Rashmika Mandanna Movie
पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना

By

Published : Mar 24, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 4:47 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की झोली में एक के बाद एक फिल्म गिरे जा रही हैं. रश्मिका को पिछली बार बॉलीवुड में फिल्म 'गुडबाय' और 'मिशन मजनू' तो साउथ सुपरस्टार विजय संग फिल्म 'वारिसु' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की जानकारी अपने फैंस को दी है. रश्मिका मंदाना तेलुगू फिल्म VNRTrio (अनाम टाइटल) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह तेलुगू एक्टर नितिन संग नजर आएंगी. मेगास्टार चिरंचीवी ने फिल्म का 24 मार्च शुक्रवार को मुहूर्त किया. वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म के मुहूर्त से चिरंजीवी और नितिन संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

VNRTrio यानि वेंकी कुडुमुला, नितिन और रश्मिका मंदाना की फिल्म, जिसे वेंकी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले वेंकी ने नितिन को लेकर फिल्म 'भीष्मा' डायरेक्ट की थी, जिसमें नितिन और रश्मिका की जोड़ी हिट रही थी. एक बार फिर रश्मिका और नितिन अपनी खूबसूरत जोड़ी से फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे हैं.

मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी रही इस फिल्म को बडे़ स्तर पर बनाने की योजना हो रही हैं. इसलिए फिल्म के मुहुर्त पर मेगास्टार चिरंजीवी को सम्मान के साथ बुलाया गया है. वहीं, फिल्म की शूटिंग भी आज (24 मार्च) से शुरू हो चुकी है. फिल्म का पहला शूट गोपीचंद मालीनेनी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, हनू राघवपुडी और बुच्चीबाबू ने भी मेकर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट भी सौंप दी है.

नवीन येर्नी और वाई एस शंकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में नाता कीर्ति राजेंद्र प्रसाद और साउथ के मशहूर कॉमेडियन एक्टर वेन्नेला किशोर भी फिल्म में अपना काम बखूबी करते नजर आएंगे. फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार अपना म्यूजिक देंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत से पहले रिलीज हो जाएगी.

ये भी पढे़ं : Shubman Gill crush on Rashmika Mandanna : सारा को किया साइड!, रश्मिका मंदाना पर आया शुभमन गिल का दिल, यूजर बोला- एकदम से वक्त बदल दिया...

Last Updated : Mar 24, 2023, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details