हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की झोली में एक के बाद एक फिल्म गिरे जा रही हैं. रश्मिका को पिछली बार बॉलीवुड में फिल्म 'गुडबाय' और 'मिशन मजनू' तो साउथ सुपरस्टार विजय संग फिल्म 'वारिसु' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की जानकारी अपने फैंस को दी है. रश्मिका मंदाना तेलुगू फिल्म VNRTrio (अनाम टाइटल) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह तेलुगू एक्टर नितिन संग नजर आएंगी. मेगास्टार चिरंचीवी ने फिल्म का 24 मार्च शुक्रवार को मुहूर्त किया. वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म के मुहूर्त से चिरंजीवी और नितिन संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
VNRTrio यानि वेंकी कुडुमुला, नितिन और रश्मिका मंदाना की फिल्म, जिसे वेंकी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले वेंकी ने नितिन को लेकर फिल्म 'भीष्मा' डायरेक्ट की थी, जिसमें नितिन और रश्मिका की जोड़ी हिट रही थी. एक बार फिर रश्मिका और नितिन अपनी खूबसूरत जोड़ी से फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे हैं.