दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRKPK : रणवीर सिंह 'जट पंजाबी', तो आलिया भट्ट बनीं 'बंगाली ब्यूटी गर्ल', मिलिए 'रॉकी और रानी' की डिफरेंट सोच वाली पावरफुल फैमिली से - Rocky aur Rani kii prem kahani first lookl

RRKPK : करण जौहर ने अपने 51वें बर्थडे पर अपनी फेवरेट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट और उनकी फैमिली के फर्स्ट लुक के पोस्टर के ढेर लगा दिए हैं. अब फिल्म की कहानी और उसके किरदार सामने आए गये हैं.

RRKPK
करण जौहर

By

Published : May 25, 2023, 12:29 PM IST

Updated : May 25, 2023, 12:54 PM IST

मुंबई :फैमिली ड्रामा, रोमांटिक, लव-स्टोरी, ब्रेकअप के बाद लव, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे मुद्दों पर फिल्म बनाने में एक्पर्ट फिल्ममेकर करण जौहर आज 25 मई को अपना 51वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मना रहे हैं. करण ने अपना बर्थडे अपने फैंस के लिए भी खास बना दिया है. करण ने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को खुद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक का तोहफा दे दिया है. फिल्म से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के फर्स्ट लुक के कई पोस्टर सामने आए हैं.

रॉकी और रानी... की स्टारकास्ट

इसी के साथ करण जौहर ने रॉकी और रानी की फैमिली से भी अपने फैंस से रूबरू कराया है. रणवीर सिंह की फैमिली में दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और जया बच्चन उनके दादा-दादी के किरदार में नजर आएंगे. रणवीर सिंह फिल्म में जट-पंजाबी रंधावा फैमिली के वारिस के रोल में हैं तो वहीं, आलिया भट्ट एक बंगाली परिवार से हैं, जिसमें शबाना आजमी उनकी ग्रैंडमदर के रोल में नजर आएंगी.

रॉकी और रानी की पावरफुल फैमिली

फिल्म से सामने आए पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, मिलिए इस कहानी की रंधावा और चटर्जी की दो फैमिली से, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का अंजाम यह दोनों पॉवरफुल फैमिली करेंगी, आओ और इन फैमिला का हिस्सा बनों, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आगामी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

करण जौहर की फिल्में

बता दें, करण जौहर ने इस फिल्म को खुद डायरेक्ट किया है. करण जौहर ने पूरे तीन साल बाद किसी फिल्म में हाथ डाला है. करण जौहर ने अपने 25 साल के करियर में कुल 10 फिल्में डायरेक्ट की हैं.

ये भी पढे़ं : RRKPK : 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का First Look आउट, देखें

Last Updated : May 25, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details