मुंबई :बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला ने 2013 में सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. लेकिन उन्हें पहचान यो यो हनी सिंह के लव डोज से मिली. इसके बाद उन्होंने 'सनम रे' (2016) और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' (2016) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना करने वाली उर्वशी रौतेला का आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी मां मीरा रौतेला ने खास तरीके से विश किया है.
उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी के बर्थडे पर का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उर्वशी बंजी जंपिंग करते नजर आ रही हैं. इस दौरान उर्वशी ने डार्क पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं. मीरा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.