दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Meena Kumari Biopic shoot : शुरू हुई मीना कुमारी की बायोपिक की शूटिंग?, सेट से सामने आई तस्वीर

Meena Kumari Biopic shoot : क्या मीना कुमारी की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है?. डॉन 3 के मेकर और एक्टर फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने सेट से एक तस्वीर शेयर की है.

Meena Kumari Biopic shoot
मीना कुमारी की बायोपिक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 2:56 PM IST

मुंबई :हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस मे से एक मीना कुमारी के बारे में कौन नहीं जानता. मीना कुमारी जितनी सुंदर थीं, उससे कई ज्यादा उनके अभिनय में खूबसूरती नजर आती थी, जिन सिनेप्रेमियों को मीना कुमारी के बारे में जानकारी नहीं हैं, उनके लिए एक गुडन्यूज है. दरअसल, हिंदी सिनेमा का आइकॉनिंग सॉन्ग 'चलते-चलते' (पाकीजा) फेम एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक की तैयारी हो रही है. गौरतलब है कि बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इस बायोपिक में मीना कुमारी का किरदार करती नजर आएंगी. अब इससे जुड़ी अपडेट सामने आई है.

दरअसल, फिल्ममेकर जोया अख्तर ने एक मुंबई से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में मीना कुमारी की तस्वीर है. यह तस्वीर फिल्म पाकीजा की है. इस तस्वीर को शेयर कर जोया ने लिखा है, शूट लाइफ, वैनिटी वैन, मीना कुमारी, मुंबई.

लेकिन, इस पोस्ट के साथ जोया ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. कमाल की बात तो यह है कि मीना कुमारी की बायोपिक को बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डायरेक्ट करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी. कहा जा रहा है कि हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक पर काम शुरू हो चुका है.

फिल्म की स्क्रिप्टिंग हो रही है और बाद में फिल्म की रेकी और कास्टिंग के बाद काम शुरू होने जा रहा है. वहीं, इस फिल्म से मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर बायोपिक डायरेक्टर अपना डेब्यू करेंगे. इस फिल्म के निर्माता टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार होंगे और बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन को मीना कुमारी का रोल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

मीना कुमारी के बारे में

बता दें, मीना कुमारी को हिंदी सिनेमा में सुपरस्टार दिलीप कुमार की तरह एक टैग मिला हुआ था. दिलीप कुमार 'ट्रेजेडी किंग' तो मीना कुमारी 'ट्रेजेडी क्वीन' माना जाता था. कहा जाता है कि घर की मजबूरियों के चलते पढ़ाई ना कर सकीं मीना कुमारी को ना चाहते हुए भी हिंदी सिनेमा का दामन थामना पड़ा था. मीना का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई के दादर में हुआ था और वहीं 31 मार्च 1972 को महज 39 साल की उम्र में लीवर खराब होने से उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : Manish Malhotra : कपड़ों के साथ अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर, खोला प्रोडक्शन हाउस, करण जौहर समेत ये सेलेब्स दे रहे बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details