मुंबई:मास्कमैन के नाम से मशहूर राज कुंद्रा जल्द ही अपनी फिल्म 'यूटी 69' लेकर आने वाले हैं. बीते सोमवार मास्कमैन ने एक मेजदार क्लिप के साथ फिल्म के रिलीज डेट का एलान किया है. उनकी यह फिल्म 3 नंवबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, मंगलवार को राज कुंद्रा एक रेस्तरा में जाते दिखें. उसी रेस्तरां के बाहर उर्फी जावेद को मास्क वाले गेटअप में देखा गया.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राज कुंद्रा का वीडियो साझा किया है, जिसमें उर्फी जावेद भी अपने मास्क आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में राज कुंद्रा को अपनी अपकमिंग फिल्म 'यूटी 69' के नाम वाली ब्लैक हुडी में देखा जा सकता है. उन्होंने चेहरे पर ग्रे कलर का मास्क लगा है. उन्होंने येलो शूज के साथ अपने लुक को पूरा किया है.