दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shiv Shastri Balboa Poster : अनुपम खेर-नीना गुप्ता स्टारर 'शिव शास्त्री बालबोआ' का मैरी कॉम ने रिलीज किया पोस्टर, देखें तस्वीरें - अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग एक्टर अनुपम खेर-नीना गुप्ता की नई अपकमिंग फिल्म रिलीज को तैयार है. ऐसे में फेमस बॉक्सर मैरी कॉम ने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, यहां देखिए झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 8:17 PM IST

मुंबई: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' का पोस्टर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. पोस्टर को फेमस बॉक्सर मैरी कॉम ने लांच किया है. मुंबई में हुए प्रोग्राम की तस्वीरों को अनुपम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म रिलीज डेट की भी घोषणा की है. खास बात है कि 10 फरवरी को ही कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' भी रिलीज होने को तैयार है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा 'प्रिय मैरी कॉम हमारी फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ का पोस्टर जारी करने के लिए धन्यवाद. आप एक नेशनल आइकॉन हैं और आपकी जीवन यात्रा बेहद प्रेरणादायक है...आपके बगल में खड़े होकर बॉक्सिंग ग्लव्स पहनने का अवसर पाकर मैं व्यक्तिगत रूप से सम्मानित महसूस कर रहा हूं! आप भारत का गौरव हैं. गौरतलब है कि 10 फरवरी को ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ भी रिलीज हो रही है.

बता दें कि अनुपम-नीना की अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' दो अजनबियों की कहानी है, जो अमेरिका में मिलते हैं. दोनों अजनबियों के गोल घेरे में ही कहानी चक्कर खाती है. फिल्म की कहानी को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि 'यह बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म है, 'ऊंचाई' के बाद एक बार फिर नीना गुप्ता के साथ इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है. इसके साथ ही फिल्म में नरगिस फाखरी भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अजयन वेणुगोपालन ने किया है.

यह भी पढ़ें:Nora Fatehi Emotional Post : जा छोड़ दिया तुझको...उदास फेस और दर्द भरा पोस्ट, किस बेवफा को मिस कर रही हैं नोरा फतेही

ABOUT THE AUTHOR

...view details