दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Milind Safai Passes Away: मशहूर एक्टर मिलिंद सफई का निधन, मराठी फिल्मों में छोड़ चुके हैं छाप - मराठी एक्टर मिलिंद सफई का निधन

मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर मिलिंद सफई का आज शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत की वजह कैंसर बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 5:07 PM IST

मुंबई: मशहूर अभिनेता मिलिंद सफई का शुक्रवार को निधन हो गया. सफई की कैंसर से मृत्यु हो गई. उन्होंने सबसे पहले सीरियल 'आई कुठे काय करते' में काम किया था.

मिलिंद सफई ने अपने काम से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम रखी. उन्हें मराठी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. शुक्रवार को कैंसर से उनकी मौत हो गई. मिलिंद ने 'मेकअप', 'थैंक यू विठ्ठला', 'पोस्टर बॉयज', 'छड़ी लागे छम छम', 'प्रेमाची गोश्ता', 'टारगेट' समेत कई मराठी फिल्मों में अभिनय किया है.

मिलिंद एक मशहूर मराठी एक्टर थे. मिलिंद सफई ने ज्यादातर मराठी में काम किया है. जैसे ही सफई की मौत की खबर सामने आई, वैसे ही मराठी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया. मराठी हस्तियों ने अपने मशहूर स्टार को खोने पर शोक व्यक्त किया है. मिलिंद ने मराठी के साथ-साथ हिंदी कला जगत में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने कई सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

दिग्गज अभिनेता जयवंत वाडकर का फेसबुक पोस्ट

दिग्गज अभिनेता जयवंत वाडकर ने बताया, 'मिलिंद सफई मराठी सिनेमा के लीडिंग आर्टिस्ट्स में से एक थे. वह पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन, शुक्रवार (25 अगस्त) सुबह करीब 11 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.' दिग्गज अभिनेता जयवंत वाडकर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी. उनके निधन की खबर आते ही कई लोगों ने दुख व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details