हैदराबाद :आईपीएल 16 में बीते मंगलवार मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. यहां, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इडियन्स टीम की तरफ से अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे थे. हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और सामने बॉलिंग छोर पर थे अर्जुन तेंदुलकर. सचिन के बेटे ने इस डेथ ओवर में इतनी सधी हुई गेंदबाजी कराई, जिससे मुंबई ने मैच अपने पाले में कर लिया.
अर्जुन तेंदुलकर की वजह से मुंबई इंडियन्स को मिली जीत पर खुश होते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने खुशी जाहि की है और इस बाबत एक्ट्रेस ने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, 'नेपोटिज्म पर कई लोगों ने इसे घेरा, लेकिन आज रात उसने दिखा दिया कि उसका खेल अलग है, बधाई हो अर्जुन, सचिन आपको बेटे अर्जुन के लिए गर्व महसूस करना चाहिए'.
अब सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. बता दें, अर्जुन तेंदुलकर बीते कई समय से नेपोटिज्म की मार झेल रहे थे और आखिरकार आईपीएल 16 से उनका क्रिकेट करियर शुरू हो गया. अपने पहले मैच में अर्जुन तेंदुलककर कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ खेले अपने दूसरे आईपीएल 16 मुकाबले उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान रचा, जिससे उनकी चारों ओर वाहवाही हो रही.
बता दें, मैच के आखिरी ओवर में जब हैदराबाद को 20 रन चाहिए तो अर्जुन ने सिर्फ 6 रन देकर जीत अपनी मुट्ठी में कर ली थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपने पिता सचिन का बदला ले लिया. अर्जुन का यह पहला विकेट था. वहीं, भुवनेश्वर वहीं पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में सबसे पहले सचिन को आउट किया था. अब अर्जुन के इस बदले की पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा है.
ये भी पढे़ं : IPL 2023 : बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने किया आईपीएल डेब्यू, पिता सचिन ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट