मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांशा रंजन ने बीती रात अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया. आकांशा के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी में आकांशा की बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट भी शामिल हुईं. पार्टी में आलिया बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंचीं. आलिया के अलावा पार्टी में मलाइका अरोड़ा, अथिया शेट्टी, करिश्मा तन्ना, वाणी कपूर समेत कई सेलिब्रिटी भी शामिल हुए.
Akansha Ranjan's bdy bash: आकांशा रंजन बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, आलिया-मलाइका समेत इन सेलिब्रिटीज का दिखा जलवा - बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट
आकांशा रंजन ने 17 सितंबर को मुंबई में अपना जन्मदिन मनाया. 18 सितंबर को एक्ट्रेस 30 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने प्री बर्थडे पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े खास दोस्तों को बुलाया, जिसमें उनकी बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट भी पहुंची और उन्होंने जमकर मस्ती की.
Published : Sep 18, 2023, 5:38 PM IST
आकांशा रंजन के पार्टी में आलिया ने नीले रंग की मिनी आउटफिट पहन रखी थी, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी. आलिया की बहन रेड ड्रेस में नजर आई. दोनों बहनों ने पैपराजी को पोज भी दिया. पार्टी में पहुंची मलाइका भी अपने ग्लैमरस लुक में बिजली गिरा रही थी. 49 साल की मलाइका ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहन रखी थी. ड्रेस के ऊपर ब्लेजर कैरी की थी. मलाइका ने पैपराजी को पोज भी दिया.
अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी के साथ पहुंची. अथिया ने ब्लैक सैटिन टॉप, मैचिंग पैंट और हील्स पहना था. अंदर जाने के पहले अथिया ने भी पैपराजी को पोज भी दिया. पार्टी में वरुण शर्मा भी पहुंचे, जो ब्लैक लुक में दिखे. वाणी कपूर भी पार्टी में अपनी ब्लैक लुक के साथ पहुंची. उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया. शाही रंजन की बेटी आकांशा रंजन ने 17 सितंबर को मुंबई में अपना जन्मदिन मनाया. 18 सितंबर को एक्ट्रेस 30 साल की हो गई है. एक्ट्रेस ने अपने प्री बर्थडे पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अपने खास दोस्तों को बुलाया था.