दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

K Viswanath Funeral : के. विश्वनाथ के अंतिम संस्कार में पहुंचे राजामौली-चिरंजीवी समेत कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स

दिग्गज टॉलीवुड डायरेक्टर के. विश्वनाथ का 2 फरवरी को हैदराबाद में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. डायरेक्टर के अंतिम संस्कार में साउथ फिल्म इंडस्ट्ररी से डायरेक्टर्स, एक्टर्स उनके हैदराबाद आवास पर पहुंच रहे हैं.

By

Published : Feb 3, 2023, 12:34 PM IST

Rajamouli, Keeravani, Chiranjeevi and Brahmanandam arrive at Vishwanath's funeral
के. विश्वनाथ के अंतिम संस्कार में पहुंचे राजामौली, कीरावानी, चिरंजीवी और ब्रह्मानंदम

हैदराबाद: टॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर, राइटर और एक्टर के. विश्वनाथ का गुरुवार (2 फरवरी) निधन हो गया. डायरेक्टर के निधन की खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. टॉलीवुड सेलेब्स चिरंजीवी, एस.एस राजामौली, ब्रह्मानंदम, एमएम कीरावानी और कोटा श्रीनिवास राव सहित अन्य दिग्गज फिल्म डायरेक्टर्स और एक्टर्स के. विश्वनाथ के हैदराबाद स्थित आवास पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए हैं. बता दें कि महान फिल्म डायरेक्टर के. विश्वनाथ के परिवार में उनकी पत्नी कसीनाधुनी जया लक्ष्मी, रवींद्रनाथ समेत तीन बेटे, नागेंद्रनाथ और एक बेटी पद्मावती हैं.

निर्देशक त्रिविक्रम के साथ पवन कल्याण आज सुबह के. विश्वनाथ के निवास पर उनको अंतिम सम्मान देने के लिए गए. वहीं, RRR के निर्देशक एसएस राजामौली और संगीतकार कीरावानी डायरेक्टर भी के. विश्वनाथ के अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले पहले कुछ सितारों में शामिल थें. इसके अलावा पैपराजी ने एक्टर ब्रह्मानंदम, राजकुमार को भी अपने कैमरे में कैद किया था.

के. विश्वनाथ का पैतृक घर बापटला के रायपल्ले जिले में पेड़ा पुलिवरु गांव में है. विश्वनाथ का जन्म 19 फरवरी, 1930 को कसीनाधुनी सुब्रह्मण्यम और सारस्वथम्मा के यहां हुआ था. 2 फरवरी (गुरुवार) देर रात को के. विश्वनाथ, जो 'शंकरभरणम', 'सागर संगमम', 'स्वाति मुथ्यम' और 'स्वर्ण कमलम' जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के लिए लोकप्रिय थे, का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है.

बताया जा रहा है कि के. विश्वनाथ उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसके कारण वह गुरुवार रात गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. उन्हें जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी पहले ही मौत हो चुकी है. विश्वनाथ को 2017 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें: K. Vishwanath Passes Away: के. विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन, टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक दी कई फिल्में

ABOUT THE AUTHOR

...view details