मुंबईःपूर्व मिस वर्ल्ड और फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की संयोगिता मानुषी छिल्लर अपनी अगली फिल्म 'तेहरान' की शूटिंग में जुट गई हैं. फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आएंगे. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सेट से मानुषी की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं. फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे हैं.
मानुषी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कर लिखा- तेहरान में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं. ये सफर वाकई खास होने वाला है! इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग तेहरान लगाते हुए जॉन अब्राहम को भी टैग किया है. बता दें कि, फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की कहानी आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखी है.