चेन्नई:साउथ एक्ट्रेसतृषा कृष्णन और मंसूर अली खान के बीच उपजा विवाद थमने क नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में एक्टर के खिलाफ विवादित बयान देने और फिर माफी मांगने के बाद नया मामला सामने आया है. जिसके अनुसार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने वाले एक्टर मंसूर अली खान ने कहा कि वह अभिनेत्री तृषा कृष्णन, भाजपा नेता और एनडब्ल्यूसी मेंबर खुशबू और अभिनेता चिरंजीवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
बता दें कि इस संबंध में मंसूर अली खान ने कहा कि वह अपने वकील गुरु धनंजयन के माध्यम से अदालत में मामला दायर करने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैंने उन्हें वह 'रीयल वीडियो' भेजा है जो मैंने 11 नवंबर, 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला था. यह वही वीडियो था और उसे ठीक एक हफ्ते बाद, 19 नवंबर को मेरे भाषण के बाद में एडिट कर कुछ लोगों के द्वारा तृषा कृष्णन को अश्लील बातें 'बडरूम सीन' वाले कमेंट को लेकर दिखाया गया.