रेप सीन पर विवादित बयान देकर बुरा फंसे मंसूर अली खान, तृषा-लोकेश कनगराज समेत इन एक्टर्स ने कहा- बेहद शर्मनाक - मंसूर अली खान
Mansoor Ali Khan Controversial Speech : मंसूर अली खान के तृषा कृष्णन के साथ रेप सीन को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनकी जमकर आलोचना करते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में तृषा के साथ ही लोकेश कनगराज, मालविका मोहनन के साथ ही अन्य सितारों का नाम भी शामिल है.
चेन्नई:साउथ फिल्मइंडस्ट्री के फेमस एक्टर मंसूर अली खान हाल ही में थलापति विजय की 'लियो' फिल्म में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर तारीफ भी हुई. वहीं, फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच हाल ही में चेन्नई में एक प्रेस मीट आयोजित हुई, जिसमें वह विवादित बयान देकर बुरा फंस गए. तृषा कृष्णन के साथ फिल्म में रेप सीन को लेकर दिए गए विवादित बयान की वजह से उनकी चहुंओर आलोचना हो रही है. इस दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बयान को लेकर लोकेश कनगराज के साथ ही अन्य सितारों ने भी बेहद शर्मनाक और गलत बताया है.
बता दें कि प्रेस मीट में उन्होंने कहा कि 'वे मुझे फिल्मों में रेप सीन करने की इजाजत नहीं देंगे. मैंने पहले ही सोच लिया था कि मैं लियो सक्सेस मीट इवेंट में इस संबंध में बोलूंगा. लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. मुझे एक्ट्रेस तृषा से बेडरूम सीन की उम्मीद थी और राजनेता खुशबू और रोजा को उनकी फिल्मों के लिए. लेकिन वे (निर्देशक) मुझे अपनी फिल्मों में खलनायक की भूमिका देने के लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने कश्मीर में लियो के शूटिंग शेड्यूल में तृषा के बारे में भी बात की. अपने लेटेस्ट बयान के साथ फिल्म इंडस्ट्री में विवाद पैदा कर दिया है, जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई और एक्ट्रेस तृषा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसकी निंदा की है. तृषा ने कहा 'हाल ही में एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जहां मंसूर अली खान ने मेरे बारे में अभद्र और घृणित तरीके से बात की है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, स्त्रीद्वेषपूर्ण, घृणित और खराब मानती हूं. वह इच्छा रख सकते हैं लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने कभी उनके जैसे व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो. लियो एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'उनके जैसे लोग मानव जाति का नाम खराब करते हैं'.
लियो डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने तृषा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनकी आलोचना की. लोकेश के एक्स हैंडल पर लिखा मंसूर अली खान द्वारा की गई महिला द्वेषपूर्ण कमेंट्स को सुनकर निराश और क्रोधित हूं, यह देखते हुए कि हम सभी एक ही टीम में काम करते हैं. महिलाओं, साथी कलाकारों और पेशेवरों के लिए सम्मान किसी भी इंडस्ट्री में सबसे पहले होना चाहिए. मैं इस व्यवहार की पूरी तरह से निंदा करता हूं. एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने कहा यह घृणित और काफी शर्मनाक है कि यह आदमी महिलाओं को इस तरह से देखता है और उनके बारे में सोचता है, लेकिन फिर इस बारे में खुलकर और बिना माफी के बोलने की हिम्मत है, यह परिणामों के बारे में भी चिंतित नहीं है और उसे शर्म आनी चाहिए.
वहीं, विवाद के बाद अभिनेता मंसूर अली खान ने बयान जारी कर कहा कि 'मेरी बेटी मुझे बताए कि मैंने तृषा से गलत बात की थी. वास्तव में, मैंने कहा होगा कि लड़की तृषा अच्छी है. मैंने अपनी बेटी से कहा कि रूपा तुम्हारी (तृषा) बहुत बड़ी प्रशंसक है.