चेन्नई: एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर विवादित बयान देने वाले एक्टर मंसूर अली खान के सुर कमजोर पड़ गए हैं. जी हां 'लियो' की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद जमकर आलोचना का शिकार होने के बाद अब उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांग ली है. मंसूर अली खान ने एक बयान जारी कर कहा कि मेरी सह-अभिनेत्री तृषा , मुझे माफ कर दो. चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स के ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन (AWPS) ने मंसूर अली खान को पुलिस स्टेशन में उपस्थित न होने के लिए समन जारी किया था.
मंसूर अली खान ने 'बेडरूम सीन' कमेंट को लेकर तृषा कृष्णन से मांगी माफी, बोली- Forgive me - Mansoor Ali apologises Trisha
Mansoor Ali Khan apologises to Trisha krishnan : 'लियो' एक्टर मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन पर किए अपमानजनक 'बेडरूम सीन' वाले कमेंट को लेकर एक्ट्रेस से माफी मांगी है.
By ANI
Published : Nov 24, 2023, 3:35 PM IST
चेन्नई सिटी पुलिस ने तृषा कृष्णन के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अभिनेता पर मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई डीजीपी शंकर जीवाल के आदेश पर की गयी है. इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तमिलनाडु पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश जारी किया था. अपने खिलाफ समन जारी होने के बाद मंसूर अली खान ने लेटेस्ट बयान दिया और माफी मांगी है.
मंसूर अली खान के इंटरव्यू का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे उम्मीद थी कि तृषा स्टारर 'लियो' में एक बलात्कार का दृश्य होगा, जैसा कि उन्होंने सितारों के साथ पुरानी फिल्मों में किया था और जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा. मैंने सोचा कि मैं उसे उसी तरह बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैंने अन्य अभिनेत्रियों के साथ पिछली फिल्मों में किया था. मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है. खान ने कहा लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर मुझे तृषा को दिखाया भी नहीं. मंसूर अली खान के भद्दे और घृणित कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा हुई और उन्हें जमकर आलोचना का शिकार होना पड़ा.