मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज दी हैं.हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने रिटायरमेंट की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की और यह खुलासा भी किया कि फिल्मों को छोड़ने के बाद मुंबई में नहीं रहना चाहते. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की. दशकों पहले मनोज बिहार से मैक्सिमम सिटी मुंबई अपने सपने पूरे करने के लिए आए थे. जिसके बाद मूवीज में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता.
जब उनसे उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि वे मुंबई से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन फिल्में छोड़ने के बाद वह यहां नहीं रहना चाहेंगे. बल्कि उन्हें पहाड़ ज्यादा पसंद हैं इसीलिए वे माउंटेंस पर जाने की इच्छा रखते हैं. यह पूछे जाने पर कि आखिर वह कहां रहना चाहते हैं, उन्होंने कहा, 'माउंटेन पर एक छोटी सी जगह, एक छोटा सा घर. मुझे किसी हवेली में नहीं रहना, मैं अपना बुढ़ापा यहां नहीं गुजारना चाहूंगा'. मुंबई मेरी बेटी के लिए शहर होगा, मेरे लिए नहीं'.