दिल्ली :बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए एक दुखभरी खबर आई है. दरअसल, एक्टर की मां गीता देवी का 8 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है. मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी लंबे समय से बीमार थीं. उनकी उम्र 80 साल थी. इससे पहले एक्टर ने अपने पिता राधाकांत बाजपेयी को खोया था. मनोज के पिता का निधन अक्टूबर 2021 में 83 साल की उम्र में हुआ था.
हफ्तेभर से भर्ती थी एक्टर की मां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ समय से मनोज बाजेपयी की मां दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उनका लगातार इलाज चल रहा था. पिछले एक हफ्ते से गीता देवी का इलाज दिल्ली के पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर और मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में चल रहा था. वहीं, शूटिंग से टाइम निकालकर मनोज अपनी मां का हाल जानने दिल्ली भी गए थे.
पिछले साल खोया था पिता को
बता दें, 3 अक्टूबर 2021 को मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत का बीमारी के चलते 83 साल की उम्र में निधन हो गया था. मनोज माता-पिता जाने के बाद से बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं. एक्टर के सेलेब्स दोस्त और रिश्तेदार इस दुख की घड़ी में उनकी हिम्मत बांध रहे हैं.