दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai : न्यूयॉर्क में होगी मनोज बाजपेयी की फिल्म की स्क्रीनिंग, नोट कर लें ये डेट

ओटीटी पर रिलीज होने से पहले 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फिल्म की स्क्रीनिंग न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल होगी. इसके एक्टर मनोज बाजपेयी ने फैंस से इवेंट में हिस्सा लेने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..

Manoj Bajpayee
सिर्फ एक बंदा काफी है

By

Published : May 10, 2023, 1:28 PM IST

मुंबई:एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग कोर्ट रूम ड्रामा 'सिर्फ एक बंदा काफी है' फिल्म की स्क्रीनिंग न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल में किया जायेगा. एक्टर ने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है और फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए फैंस को इनवाइट किया है. बता दें कि इवेंट में हिस्सा लेने के लिए वे मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके हैं.

अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित फिल्म में मनोज एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं. पद्म श्री और कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके मनोज बाजपेयी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के कारण एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'सिर्फ एक बंदा काफी है' सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें हाईकोर्ट के एक साधारण व्यक्ति की कहानी को दिखाया गया है, जो पॉक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग से बलात्कार के मामले को अकेले ही लड़ता है और कानूनी जीत हासिल करता है. 'सिर्फ एक बंदा काफी है' 23 मई को G5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

जी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, सुपर्ण एस वर्मा का कोर्ट रूम ड्रामा में विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख हैं. विशाल गुरनानी इसके निर्मात हैं और जूही पारेख मेहता सह-निर्मित हैं. बता दें कि 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर 8 मई को रिलीज किया गया है. 2.14 मिनट के इस ट्रेलर में मनोज बाजपेयी को कोर्ट में एक रेप पीड़िता लड़की के लिए केस लड़ते दिख रहे हैं. फिल्म में मनोज ने पीसी सोलांकी नामक हाईकोर्ट वकील के रोल में जान फूंकने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-Sirf Ek Banda kafi Hai Trailer OUT: रेप पीड़िता के लिए कोर्ट में भिड़े मनोज बाजपेयी, देखें फिल्म का धांसू ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details