मुंबई:बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट एक नए पोस्टर और एक वीडियो के साथ अनाउंस की है. जिसमें मनोज काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर को देखकर फैंस अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने मनोज की फिल्म के पोस्टर की काफी तारीफ की.
वीडियो शेयर कर की अनाउंसमेंट
मनोज बाजपेयी ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. वीडियो शेयर करते हुए मनोज ने कैप्शन दिया- 'द मैन ऑन द रन इज कमिंग टू सिनेमा ऑन 8 दिसंबर'. मनोज की यह फिल्म पहले ही कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तारीफें बटोर चुकी है. अब दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नया पोस्टर शेयर करते हुए मनोज ने लिखा,'एक इंसान जिसका भयानक Past रहा है, और जो अपनी जिंदगी की ओर भाग रहा है. इस सर्वाइकल थ्रिलर को देखने के लिए तैयार हो जाइए'.