मुंबई: मनोज बाजपेयी स्टारर 'जोराम' की स्क्रीनप्ले को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज के लाइब्रेरी में शामिल किया गया है. फिल्म के स्क्रीनप्ले को कोर कलेक्शन में जगह दी गई है. इसकी जानकारी मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है.
मनोज बाजपेयी ने आज, 12 जनवरी को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) अपनी फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'यहां जोराम के लिए एक और पेज-टर्निंग जीत है, स्क्रीनप्ले एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज लाइब्रेरी के कोर कलेक्शन में एक खास चैप्टपर बन गई है'.
एक्टर ने जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कलाकारों और टीम के लिए कमेंट सेक्शन में बधाइयां और शुभकामनाएं आने लगे. एक फैन ने लिखा है, 'बहुत बहुत बधाई मनोज बाजपेयी सर. ओटीटी पर फिल्म आने का इंतजार है. जय हो'. एक ने लिखा है, 'ओटीटी रिलीज की तारीख क्या है?'. एक ने लिखा है, 'सर, हम पहले ही अपने दिल की गहराई तक जोड़ चुके हैं और आंखें बंद करते ही आपको देख सकते हैं'.